प्रोस्टेट कैंसर : Prostate Cancer
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाले प्रमुख कैंसरों में से एक है।
सामान्यतः ये 50 वर्षों से अधिक के पुरुषों में होता है. हालाँकि कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि इससे कम उम्र के भी लोग इससे ग्रसित हो रहे हैं। अगर परिवार में किसी को पहले ये बीमारी हुई है तो आपको थोड़ा सतर्क होना चाहिये।
जो शुरुआती लक्षण हो सकते हैं वह इस प्रकार है –
पेशाब शुरू करने में कठिनाई होना।
मूत्र का कमजोर या बाधित प्रवाह।
बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में।
मूत्राशय को पूरी तरह खाली करने में परेशानी होना।
पेशाब करते समय दर्द या जलन होना।
मूत्र या वीर्य में रक्त आना।
पीठ, कूल्हों या श्रोणि में दर्द जो दूर नहीं होता।
दर्दनाक स्खलन।
ये लक्षण और बीमारियों की वजह से भी हो सकते हैं इसीलिए अगर ऐसे लक्षण हैं तो नज़रअंदाज़ ना करें और अपने चिकित्सक से जरूर सम्पर्क करें।