Site icon R K NEWS TRACK

बालों को झड़ने से कैसे बचाएं ? Tips to stop hair fall

बालों का पतला या सिर के आगे के बालों का झड़ना
स्‍कैल्‍प पर जगह-जगह गंजापन होना
बालों का झड़ना
पूरे शरीर के बालों का झड़ना
स्‍कैल्‍प पर स्‍केलिंग और रूखापन होना
सिर की त्‍वचा पर खुजली होना
बालों में रूखापन और दो मुंहे बाल

यदि आप ऊपर लिखे समस्या से जूझ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है,उपयुक्त लक्षण आमतौर पर किसी ने किसी बीमारी या पोषक तत्वों की कमी को दर्शाते हैं I

बालों का झड़ना क्या है?

आज हम आपको बताएंगे आखिर बालों का झड़ना क्या है?
और इसके क्या कारण है ।साथ ही जानेंगे बाल झड़ने से रोकने के कुछ सॉलिड उपाय। वक्त रहते अगर आप इन्हें आजमाते हैं, तो उम्मीद है कि आप अपनी ‘स्मार्टनेस’ को और बढ़ा पाएंगे।

40 की उम्र के बाद बाल झड़ना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अगर कम उम्र, यानी 40 से पहले, बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है।
अगर आपके बाल घने हैं तो 50 से 100 बाल रोज झड़ना आम बात है, क्योंकि नए बाल पुराने बालों की जगह ले लेते हैं, लेकिन अगर उस जगह पर नए बाल नहीं आते हैं तो यह समस्या की बात है I

बाल क्यों झड़ते हैं?


बालों का झड़ना एक सामान्‍य समस्‍या है और इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि :

  • अनुवांशिक: माता -पिता या परिवार में किसी को बालों के झड़ने की समस्‍या रही है तो उस व्‍यक्‍ति में बाल झड़ने या गंजेपन का खतरा अधिक रहता है।
  • टेलोजन एफ्लूवियम: यह एक प्रकार की समस्या है जिसमे काफी जल्दी और ज्यादा प्रमाण में hair loss होता है। यह समस्या गर्भावस्था के बाद, किसी बड़े operation के बाद, बड़ी बीमारी के बाद ,ज्यादा तनाव, अधिक वजन कम करने या अधिक श्रम करने जैसे कारणो के बाद हो सकती है।
  • हार्मोनल इंबैलेंस : शरीर में अचानक होनेवाले शारीरिक रसायन या होर्मोन्स के असामान्य बदलाव के कारण हेयर लोस का प्रमाण बढ़ सकता है। महिलाओ में थाइरोइड हॉर्मोन कि कमी जिसे हाइपोथायरायडिज्म कहते है कि वजह से हेयर लोस होता है।
  • खून कि कमी (Anemia), पाली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम , कीमोथेरेपी और ऑटो इम्यून कारणो से हेयर लॉस हो सकता है
  • स्‍कैल्‍प पर संक्रमण जैसे कि फंगल इंफेक्‍शन होना (Dandruff)I
  • तनाव: बाल झड़ने के प्रमुख कारणों में भावनात्मक तनाव भी शामिल है।तनाव-रोधी दवाओं आदि के कारण बाल गिर सकते हैं।

बालों को झड़ने से कैसे बचे ?

यह जानकारी जागरूकता के लिए है किसी प्रकार की बीमारी में डॉक्टर से जरूर सलाह ले I

Exit mobile version