Site icon R K NEWS TRACK

अरंडी का तेल : Castor Oil जानिए इसके फायदे

हर रोग की रामबाण दवा अरंडी का तेल जानिए इसके फायदे…

गांव में अरंडी के पौधे आज भी हर कहीं उगे हुए देखे जा सकते है. गांव के लोग अरंडी को बहुत अच्छे से जानते है. जब भी कभी मोच आ जाती हैं अरंडी के पत्ते सबसे पहले याद आते है वैसे अब स्थिति बदली हैं, जरा सा कुछ होने पर भी डॉक्टर अथवा अस्पताल पर टूट पड़ते है.हमनें अपनी स्थिति भले ही बदल ली हैं लेकिन पौधे ने अपना गुण धर्म नही खोया है.

आज शहरी जगत में हर कहीं Castor-oil की चर्चा आपको सुनने को मिल जाएगी,उसके गुणों का बखान भी मिला जाएगा,पर उसका सीधा इस्तेमाल कोई नही करता,और अधिकतर लोग पौधे को भी नही पहचानते.अरंडी के तेल में पाए जाने वाले गुणों की वजह से यह स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों में फायदा करता है।

जानते है अरंडी के तेल के फायदे

  1. काले धब्बे साफ़ करे –
    अरण्डी का आयल और नारियल के तेल की कुछ बुँदे ले और इसे चेहरे के काले धब्बो पर लगाए इससे काले धब्बे मिट जाएंगे।

2.गठिया रोग में –
गठिया रोगी व्यक्ति की अरंडी के तेल से मालिश करने पर उसे दर्द में आराम होता हैं। यह मांसपेशियों के दर्द को कम करता है।

3.कब्ज में फायदा –
कब्ज के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग कैसे करें तो इसके लिए आधा चम्मच तेल एक कप गर्म दूध में मिलाकर पियें।

  1. बालों के लिए –
    इस तेल को बालों की सुंदरता और बालों की समस्या के लिए प्रयोग किया जाता है। बालों में अरंडी का तेल लगाने से बाल चमकदार, लम्बे, घने होते है। इससे बालों का रूखापन और डैंड्रफ भी खत्म हो जाती है।

5.पेट की चर्बी कम करे –
हरे अरंड की २० – ५० ग्राम जड़ ले इसे धोकर कूट ले। अब २०० मिली पानी में पका ले। ५० मिली रह जाने पर इसका सेवन करे इससे पेट कम होगा।

  1. पाइल्स से छुटकारा –
    20 से 30 मिली अरंड के पत्ते का काढ़ा बनाकर 25 मिली एलोवेरा के रस में मिलाकर सुबह शाम पीने से पाइल्स में लाभ होगा।
  2. किडनी की सूजन कम करने में सहायक –
    किडनी की सूजन को कम करने में अरंड की मींगी को पिसे। इसे गर्म करके पेट के आधे भाग में लेप करे सूजन में आराम होगा।

8.आँखों के लिए –
अरंडी के तेल की कुछ बुँदे ले और आँखों के आसपास हल्की मालिश करे इससे आँखों की सूजन में आराम होगा।

  1. झुर्रिया मिटाये –
    यह मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है जो समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोकता है और झुर्रियों को खत्म करता है।

10.साइटिका के दर्द को कम करे –
यह साइटिका के दर्द को कम करने में मदद करता है।

  1. मासिक विकार में राहत –
    पीरियड्स में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए अरंड के पत्ते गर्म करके पेट पर बाँधने से लाभ होता है।

12.मस्से के लिए –
एलोवेरा रस में अरंडी का तेल मिलाकर लगाने से मस्सों की जलन में राहत मिलती है।

13.शरीर की मालिश –
बॉडी मसाज के लिए इस तेल का उपयोग कर सकते है इससे बॉडी पर चमक आती है।

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version